Hindi Newsportal

भारतीय अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता ने रचा इतिहास, कान्स फिल्म फेस्टिवल में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

0 619

भारतीय अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता ने रचा इतिहास, कान्स फिल्म फेस्टिवल में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

भारत की अभिनेत्री अनुसूया ने इतिहास रच दिया है। अनसूया सेनगुप्ता भारत की पहली अभिनेत्री हैं जिन्होंने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल किया है। उन्हें यह पुरुष्कार फिल्म ‘The Shameless’ में अभिनय के लिए यह अवॉर्ड मिला है। इसमें अनुसूया ने सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है। बता दें कि यह फिल्म बल्गेरियाई फिल्ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव द्वारा बनाई गयी है। फिल्म की कहानी दो सेक्स वर्कर की है. जिसमें से एक के हाथों से पुलिसवाले की हत्या हो जाती है।

फिल्म ‘द शेमलेस’ में वह हत्या के आरोप के बाद दिल्ली से भागने से उत्तरी भारत में यौनकर्मियों के एक समुदाय के बीच आश्रय की तलाश में भटकने वाली एक महिला का किरदार निभाती है। यह फिल्म देविका नाम की एक किशोरी के साथ रेणुका के वर्जित रोमांस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार ओमारा शेट्टी ने निभाया है।

अनसूया ने अपना अवॉर्ड रिसीव करते हुए उत्साहपूर्वक कहा कि “यह हर जगह के समलैंगिक समुदाय और दुनिया भर के अन्य सभी हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लिए है, जो बहादुरी से एक ऐसी लड़ाई लड़ रहे हैं जो उन्हें नहीं लड़नी चाहिए, ”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanmay Dhanania (@tanmaydhanania)

गौरतलब है कि बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने पर अनसूया कोलकता से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई जादवपुर यूनिवर्सिटी से पूरी की है।  इसके अलावा अनसूया ने अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है।

अनसूया सेनगुप्ता ने आज भले ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग से पूरे देश में नाम कमाया हो, लेकिन कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली अनसूया सेनगुप्‍ता का सपना एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक पत्रकार बनने का था।  अनसूया ने कुछ समय के लिए थियेटर किया। इसके बाद वह साल 2009 में बंगाली म्यूजिकल फिल्म ‘मैडली बंगाली’ में नजर आई थीं। बता दें कि अनसूया सेनगुप्ता के इस ऐतिहासिक पल के लिए बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर बधाई दे रहे हैं।

 

 

 

 

.