Hindi Newsportal

बॉलीवुड एक्ट्रेस नूर मालविका दास का निधन, घर से गली हालत में बरामद हुआ शव, डिप्रेशन के चलते किया सुसाइड

0 492

बॉलीवुड एक्ट्रेस नूर मालविका दास का निधन, घर से गली हालत में बरामद हुआ शव, डिप्रेशन के चलते किया सुसाइड

पूर्व एयर होस्टेस और द ट्रायल में काजोल की को स्टार रह चुकीं एक्ट्रेस नूर मालविका दास के निधन की जानकारी मिली है। अभिनेत्री नूर मालाबिका दास का शव अंधेरी, ओशिवारा इलाके में उनके घर में सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जब पड़ोस के लोगों को नूर के घर से बदबू आने की शिकायत हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची दरवाजा तोड़कर फ्लैट में घुसने पर पुलिस को नूर का शव छत के पंखे से लटका मिला। पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान दवाइयां और उसका मोबाइल फोन और डायरी बरामद की

पंचनामा होने के बाद बॉडी को जॉर्जियन सिद्धार्थ अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। वहीं परिवार से कॉन्टेक्ट होने के बावजूद कोई भी बॉडी लेने के लिए नहीं आया। इसके चलते पुलिस ने एक्ट्रेस का रविवार को ममदानी हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट एनजीओ की सहायता से उनका अंतिम संस्कार किया, जो शहर में लावारिस शवों के अंतिम संस्कार का काम संभालता है।

नूर मालाबिका दास मूलतः असम की रहने वाली थीं। वे पहले एयर होस्टेस थी बाद में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. 37 साल की इस अभिनेत्री ने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया। वे उल्लू ओटीटी चैनल के पॉपुलर शो चरमसुख से पॉपुलर हुई थीं। इसके अलावा वे सिस्कियां, तीखी चटनी, हलचल और देखी अनदेखी का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा वे काजोल की वेब सीरीज द ट्राएल में नजर आ चुकी थीं. वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थीं और उनक 1 लाख 60 जहार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।