Hindi Newsportal

बीते 1 साल में 10 लाख किलो ड्रग्स किए नष्ट: ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में मंत्री अमित शाह

0 570

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में आयोजित ‘ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की. गृह मंत्री की उपस्थिति में सभी राज्यों के एएनटीएफ के समन्वय से एनसीबी द्वारा शीघ्र ही देश के विभिन्न हिस्सों में 1,44,000 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स को नष्ट कर दिया जाएगा.

 

ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हमने बीते 1 साल में 10 लाख किलो ड्रग्स को नष्ट किया है जिसका मूल्य 12,000 करोड़ रुपए से अधिक है. आज कुल 1,44,000 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स को नष्ट किया गया है. इसके लिए मैं सभी राज्यों और NCB को धन्यवाद करता हूं क्योंकि इस अभियान द्वारा 2378 करोड़ रुपए के ड्रग्स को हम नष्ट कर पाए हैं.

 

उन्होंने आगे कहा, 2006-13 में कुल 1250 मामले दर्ज हुए थे और 2014-23 तक 3700 मामले दर्ज हुए हैं जो बताता है कि हम 200% की वृद्धि कर पाए हैं. कुल गिरफ्तारी पहले 1060 हुए थे और हमने 5,650 की गिरफ्तारी की है जो 300% की वृद्धि बताता है. पहले 1.52 लाख किलो ड्रग्स जब्त हुए थे और आज 3.94 लाख किलो हुआ है जो 160 % की वृद्धि बताता है.