Hindi Newsportal

बद्रीनाथ के खुले कपाट, आर्मी बैंड की मधुर धुनों और भक्तों द्वारा ‘जय बद्री विशाल’ के नारों के बीच खोले गए कपाट

0 356
बद्रीनाथ के खुले कपाट, आर्मी बैंड की मधुर धुनों और भक्तों द्वारा ‘जय बद्री विशाल’ के नारों के बीच खोले गए कपाट

 

केदारनाथ के बाद अब भगवान बद्रीधाम मंदिर के कपाट आज सुबह 7:10 पर खोल दिए गए । कपाट खुलने से पहले ही बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी हो रही थी। लेकिन इस के बावजूद आर्मी बैंड की मधुर धुनों और लोगों के जय बद्री विशाल के नारों के बीच कपाट खोल दिए गए।

 

बताया जा रहा है बद्री विशाल का द्वार कपाट उद्घाटन से पूर्व 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। भगवान बदरी विशाल के कपाट तीर्थ यात्रियों के दर्शनार्थ अपने पूर्व निर्धारित समय पर गुरुवार सुबह खुल गए है।

बता दें कि बद्रीनाथ धाम अलकनंदा नदी के तट पर दो पर्वतों के बीच स्थित है, जिनके नाम नर और नारायण हैं। इस धाम में भगवान विष्णु के 24 स्वरूपों में से एक नर-नारायण भगवान की पूजा की जाती है। कपाट खुलने के सन्दर्भ में बात करें तो इस धाम के कपाट तीन चाबियों से खोले जाते हैं और तीनों चाबियां अलग-अलग लोगों के पास सुरक्षित रखी जाती है।

द्वार बंद करते समय भगवान विष्णु के शालग्रामशिला से बनी मूर्ति पर घी का लेप लगाया है। कपाट खुलने के बाद यदि श्रीहरि की प्रतिमा पर घी यथास्थिति में है तो यह साल सभी के लिए खुशियों से भरा रहेगा, ऐसी मान्यता है। लेकिन घी सूखा हुआ है तो इसे संकट या सूखा का संकेत माना जाता है।