Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने नहीं रचाई शादी, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुई तस्वीर 

0 1,371
फैक्ट चेक: साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी ने नहीं रचाई शादी, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुई तस्वीर 

 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर दक्षिण भारत की सुपर स्टार एक्ट्रेस साई पल्लवी की है जिसमें उन्हें एक युवक के साथ गले में लाल रंग का माला पहनकर साथ में खड़े हुए देखा जा सकता है। इसी तस्वीर को इंटरनेट के सभी प्लेटफॉर्म में शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री साई पल्ल्वी ने शादी रचा ली है। 

फेसबुक पर वायरल तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है कि,”आख़िरकार उसने शादी कर ली  और उसने साबित कर दिया कि प्यार का कोई रंग नहीं होता.. साईं पल्लवी को सलाम आपको बता दे कि साई पल्लवी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री, मॉडल और डांसर है जो भारत के कई अलग-अलग भाषाओं के फिल्मों में काम कर चुकी है” 

  

 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।  

 

फैक्ट चेक: 

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही है।  

 

वायरल तस्वीर के साथ शेयर किए जा रहे दावे को पढ़ने पर हमें इसके भ्रामक होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने गूगल पर अपनी पड़ताल की। पड़ताल में सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।  खोज के दौरान हमें गूगल पर OTT Play नामक वेबसाइट पर मई 09, 2023 को प्रकाशित एक लेख में वायरल तस्वीर मिली। 


लेख के मुताबिक वायरल तस्वीर में अभिनेत्री के साथ दिख रहे शख्स साउथ की फिल्मों के डायरेक्टर राजकुमार पेरियासमी हैं। लेख में बताया गया है कि अभिनेत्री की वायरल यह तस्वीर SK 21 के लॉन्चिंग के दौरान की है। लेख में बताया गया है कि SK21 में साई पल्लवी के अलावा शिवकार्तिकेयन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म अभिनेता कमल हसन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी है।  

 

लेख में बताया गया है कि यह तस्वीर फिल्म निर्देशक ने अभिनेत्री साई पल्ल्वी के जन्मदिन पर अपलोड की थी। लेखे में हमे फिल्म निर्देशक द्वारा किया गया वह ट्वीट भी मिला जहाँ उन्होंने यह वायरल तस्वीर अपलोड की है। डायरेक्टर राजकुमार ने ट्वीट में वायरल तस्वीर को उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाऐं देने के लिए अपलोड किया था।   

 

 

इसके साथ ही प्राप्त ट्वीट में हमें वायरल तस्वीर की पूरे फ्रेम वाली तस्वीर मिली, यहाँ गौर किया जा सकता है कि दोनों ने SK 21 फिल्म की कैमरा कट-टेक वाली तख्ती पड़की हुई है। प्राप्त ट्वीट से यह साफ़ हो गया कि वायरल तस्वीर उनकी शादी की नहीं है। 

 

मामले की पुष्टि के लिए हमने अभिनेत्री के इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल को भी खंगाला। जहां हमें उनके शादी होने की कोई जानकारी नहीं मिली, और न ही उनकी शादी से जुड़ी हुई कोई तस्वीर अपलोड की गयी। अमूमन अभिनेता और अभिनेत्रियां अपनी शादी की जानकारियां सोशल मीडिया पर प्रोफाइल इंस्टाग्राम पर जरूर देते हैं या देतीं हैं।   

उपरोक्त प्रक्रिया में मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर की गयी है, वायरल तस्वीर SK21 की लॉन्चिंग के दौरान की है।