Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एम.एस धोनी की पीएम मोदी के साथ की यह तस्वीर है एडिटेड, जानें पूरा सच

0 417

फैक्ट चेक: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एम.एस धोनी की पीएम मोदी के साथ की यह तस्वीर है एडिटेड, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट में एम.एस धोनी और पीएम मोदी की एक तस्वीर साझा की गयी है. जहां भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कथित तौर पीएम मोदी के भारतीय परंपरा के अनुसार पैर छूते हुए देखा जा सकता है। इसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी क्रिकेटर धोनी के पचासवें मैच में पहुचें जहां पीएम मोदी ने उनके पैर छुए।

फेसबुक पर वायरल तस्वीर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “धोनी के चेपोक पचासवे मैच में पहुँचे थे मुदी जी देखते ही किया चरण स्पर्श वाक़ई में इसे कहते है संस्कार. धोनी के लिये एक शब्द आपकी तरफ़ से”

 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।

वायरल तस्वीर हमें देखने में कुछ अलग लगी इसलिए सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर से मेल खाती पीएम मोदी के हिस्से वाली की दूसरी एक तस्वीर मिली Mint नामक वेबसाइट पर मई 22, 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी की यह तस्वीर उस दौरान की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में जी-7 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद रविवार शाम पापुआ न्यू गिनी पहुँचे थे। यहाँ मेज़बान देश पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम मोदी के पैर छु कर उनका सवागत किया। 

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर और प्राप्त तस्वीर की आपस में तुलना की तो हमने पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना की धोनी की पीएम मोदी के पैर छूने वाली यह तस्वीर एडिटेड है।