Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: दिल्ली में बेहरमी से हत्या करने वाले लोगों का यह वीडियो भ्रामक सांप्रदायिक एंगल से किया गया वायरल, पढ़ें पूरा सच

0 283

फैक्ट चेक: दिल्ली में बेहरमी हत्या करने वाले लोगों का यह वीडियो भ्रामक सांप्रदायिक एंगल से किया गया वायरल, पढ़ें पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक घटना का वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में कुछ लोगों को एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करते हुए देखा जा सकता है वीडियो में गौर किया जा सकता है कि हमला करने वाले लोग व्यक्ति पर उसकी आखरी सांस लेने तक हमला करते हैं।

कैप्शन में वायरल वीडियो को दिल्ली के ब्रह्मपुरी सालिमपुर का बताया जा रहा है जहां दिनदहाड़े एक व्यक्ति की सरेआम यूं बहरेमी से हत्या कर दी गई। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक एंगल से शेयर किया जा रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा गया है कि “ब्रह्मपुरी सालिमपुर दिल्ली दिनदहाड़े यह तो शुरुआत है आगे आगे हिंदुओं देखो क्या होता है तुम्हारे साथ और दो राष्ट्रविरोधी पार्टियों को वोट, संभल जाओ अभी मौका है।”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक –

न्यूजमोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो में किसी तरह का कोई सांप्रदायिक एंगल नही, वीडियो में मृतक व हत्या करने दोनों एक ही समुदाय से हैं ।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। इस दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ की फ्रेम्स में बदला और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज तोल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाते कुछ कीफ्रेम्स हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर मई 06, 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिले।

लेख के मुताबिक वायरल वीडियो की घटना का दिल्ली के जफराबाद इलाके की है। जहाँ जाफराबाद में 35 साल के नन्हे उर्फ नजीर नाम के एक युवक की बेरहमी से हत्या की गई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि बीती 05 मई की शाम करीब 7 बजे हत्यारों ने नजीर को उसके घर के करीब 200 मीटर पहले मौत के घाट उतार दिया था। गौरतलब है कि रिपोर्ट के पता चला कि मरने वाले शख्स का नाम नन्हें उर्फ़ नजीर था।

लेख में पुलिस के हवाले यह बताया गया है कि पुलिस ने 4 नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि नजीर ने इनमें से एक लड़के को धमकी दी थी जिसके बाद उन्होंने नजीर की हत्या कर दी। यह सभी चार बच्चे नाबालिग हैं।

इसी जानकारी के आधार पर हमने गूगल और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें ETV की वेबसाइट पर भी इस मामले को लेकर एक खबर छपी मिली। जिसे 06, 2024 को प्रकाशित किया गया था।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रविवार देर शाम को हुए नाजिर मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस ने चार नाबालिग लड़कों को पकड़ा है।  उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि आरोपी लड़कों ने खुलासा किया है कि उन्होंने ही नाजिर का मर्डर किया। मर्डर के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए आरोपियों ने बताया है कि दो दिन पहले ही नाजिर ने उनमें से एक को धमकी दी थी। जिसका बदला लेने के लिए उन्होंने उसका मर्डर कर दिया। डीसीपी के मुताबिक, चारों आरोपी नाबालिग हैं. मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

इसके बाद हमने वायरल वीडियो जाफराबाद थाना प्रभारी से संपर्क किया। जहां उन्होंने बताया कि हत्या करने वाले युवक और जिसकी हत्या की गयी थी वह दोनों ही मुस्लिम हैं। इस मामले किसी प्रकार का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।

पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो की घटना में किसी भी प्रकार का कोई सांप्रदायिक रंग नहीं है।