Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: गाज़ा अस्पताल पर हमले के बाद का नहीं है पुलिस से उपद्रव मचाने का यह वीडियो, पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

0 881

फैक्ट चेक: गाज़ा अस्पताल पर हमले के बाद का नहीं है पुलिस से उपद्रव मचाने का यह वीडियो, पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोगों को स्थानीय पुलिस के साथ उपद्रव मचाते व पुलिस की गाड़ी पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गाज़ा के अस्पताल में इजराइल के हमले को लेकर बार्सिलोना में उग्र धरना प्रदर्शन किया गया।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर अंग्रेजी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “Police struggle to contain protesters in Barcelona following Gaza hospital Israel’s strike.” 

हिन्दू अनुवाद- गाजा अस्पताल इज़राइल की हड़ताल के बाद बार्सिलोना में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस संघर्ष कर रही है।

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि तीन साल पुराना है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माधयम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर Harinder S Sikka नामक प्रोफाइल द्वारा नवंबर 05, 2020 को किया गया एक पोस्ट मिला। हालांकि यहाँ वायरल वीडियो की कोई ठोस जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन यह पता चल गया कि यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि कई साल पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है।

पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजा। इस दौरान हमें Scarcity News नामक प्रोफाइल द्वारा प्लेटफॉर्म एक्स पर किया गया एक पोस्ट मिला जिसे नवंबर 01, 2020 को किया गया था। इस पोस्ट में वायरल वीडियो को अपलोड किया गया है। प्राप्त पोस्ट में दिए गए कैप्शन के मुताबिक वायरल वीडियो स्पेन के बार्सिलोना में साल 2020 के दौरान हुई घटना का है। जब साल 2020 में कोविड के चलते लगाए गए लॉकडाउन की पाबंदियों को लेकर स्पेन के लोगों की स्थानीय पुलिस से झड़प हो गयी थी।

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो का हालिया इज़राइल-हमास संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है। यह वीडियो 2020 का है जब बार्सिलोना में लॉकडाउन विरोधी प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई थी।