Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या हरियाणा हिंसा पर भड़काऊ बयान देने वाला यह यूटूबर भारत में रहता है?, जानें पूरा सच

0 899

फैक्ट चेक: क्या हरियाणा हिंसा पर भड़काऊ बयान देने वाला यह यूटूबर भरत में रहता है?, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में यह व्यक्ति हाल ही में हरियाणा के मेवात में हुई हिंसा को लेकर भड़काऊ बयान देते तथा बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेश्वर को जान से मारने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है। बता दें कि  वीडियो में अपमानजनक शब्द व ऐसे-ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे हरियाणा में सांप्रदायिक तनाव और भी बढ़ने की आशंका हो सकती है।

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हरियाणा हिंसा पर भड़काऊं बयान देने वाला यह व्यक्ति भारत में ही रहता है। फेसबुक पर वायरल वीडियो को यूज़र्स हिंदी भाषा के कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं।

फेसबुक पर यूज़र्स लिखते हैं कि ‘यह मेवाती यूट्यूबर अहसान मेवाती पाकिस्तानी हैं। हाँ, उसके नाम में पाकिस्तानी है लेकिन वह भारत में रहता है। इसने यह वीडियो 3 दिन पहले पोस्ट किया था जिसमें वह साफ तौर पर मोनू मानेसर को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और हिंदू समुदाय को खुली धमकी दे रहे हैं…”उन्हें मार डालो या मर जाओ! मरने के बाद हमें वैसे भी जन्नत मिलेगी।” मेवात हमलों में शामिल एक मुस्लिम जिहादी का भयावह वीडियो हिंदुओं, उनकी महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाने की बड़ी साजिश के बारे में चीख-चीख कर बता रहा है। आप उस विचारधारा से कैसे लड़ेंगे जिसका एकमात्र एजेंडा मौत और जन्नत है?क्या आप हो इस स्तर पर सोच से और कुछ हरामी पिल्लै मोनू मानेसर पर कटाक्ष करते है’

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो में भड़काऊ बयान देने वाला शख्स भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का निवासी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ शेयर किए गए दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ संबंधित कीवर्ड्स से गूगल पर खोजना शुरू किया।

खोज के दौरान हमें फेसबुक पर Ahsan Mewati Pakistani नामक एक पेज मिला। जहां हमें वायरल वीडियो जैसे तमाम अन्य कई वीडियो मिले। पेज को खंगालने पर हमने जाना कि वायरल वीडियो वाले व्यक्ति ने हरियाणा हिंसा को लेकर कई वीडियो बनाकर पोस्ट किए हैं।

हालांकि हमने पेज पर गौर किया इस व्यक्ति ने पेज पर अपना एड्रेस राजस्थान के अलवर का बताया है। लेकिन हमें इस फेसबुक पेज पर कई ऐसे वीडियो और पोस्ट मिले जिससे पता चलता है कि वायरल वीडियो वाला व्यक्ति में दिख रहा।

नीचे दिए गए वीडियो में वायरल वीडियो वाले व्यक्ति को पाकिस्तान के गांवों में खेती की बाते करते हुए सुना जा सकता है। जिससे यह पता चलता है कि यह वाला व्यक्ति पाकिस्तान में ही रहता है। वीडियो का लिंक 

इसके साथ फेसबुक पर उसने एक शादी का एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमे कई पाकिस्तानी रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। इस दौरान वीडियो में उसने बताया कि यह वीडियो पाकिस्तान के मेवात की VIP शादी का है।

मामले की तह तक जाने के लिए हमने और बारीकी से तफ्तीश की। इस दौरान हमें वायरल वीडियो वाले शख्स के यूट्यूब चैनल का भी लिंक मिला। इस दौरान जब हमने चैनल के अबाउट सेक्शन  को खंगाला तो पाया कि यूट्यूब चैनल की लोकेशन पाकिस्तान है, इसके साथ ही उसने अपने यूट्यूब चैनल पर यह साफ़ तौर पर लिखा हुआ है कि वह ‘पाकिस्तान से मेवाती संस्कृति दिखाने और मेवात के लिए क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाने के लिए हूं।’  

पड़ताल के दौरान उपरोक्त प्राप्त तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो वाला व्यक्ति भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान का ही रहता है।