Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: अखिलेश यादव द्वारा कांग्रेस पार्टी को वोट न देने की अपील करने का यह वीडियो है पुराना, गलत संदर्भ में किया गया शेयर

0 449
फैक्ट चेक: अखिलेश यादव द्वारा कांग्रेस पार्टी को वोट न देने की अपील करने का यह वीडियो है पुराना, गलत संदर्भ में किया गया शेयर

 

सोशल मीडिया पर सपा प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में अखिलेश एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी को वोट न देने की अपील करते हैं। वायरल वीडियो में अखिलेश कहते हैं कि कांग्रेस को वोट मत देना वह एक चालू पार्टी है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों में शेयर किया जा रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि सपा वाले देख लो Akhilesh Yadav भी #बीजेपी का मदद कर रहे हैं सावधान रहना कांग्रेस बहुत चालू पार्टी है अखिलेश भैया बोल रहे हैं वोट देना BJP को.जय श्री राम

फेसबुक पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें।

फैक्ट चेक :

न्यूजमोबाइल की पड़ताल में हमने जाना की वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान का है।

वायरल वीडियो को देखने पर हमें इसके पुराने होने का शक हुआ, जिसके बाद सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सच के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर मिला, जिसे नवंबर 6, 2023 को अपलोड किया गया था। यहाँ अखिलेश यादव के वायरल वीडियो वाले हिस्से को हुबहू देखा जा सकता है।

 

उपरोक्त प्राप्त फेसबुक वीडियो से हमने जाना की वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2023 के दौरान का है। इसलिए सच्चाई जानने के लिए हमने अब गूगल पर कुछ संबंध कीवर्ड के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो बीबीसी के आधिकारिक यूटयूब चैनल पर मिला। इस वीडियो को नवंबर 7, 2023 को अपलोड किया गया था।

 

खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से संबंधित एक लेख एनडीटीवी की वेबसाइट पर मिला जिसे नवंबर 6 2023 को अपलोड किया गया था। प्राप्त लेख के मुताबिक वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा क्षेत्र का है, जहां अखिलेश मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के दौरान अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे। लेख में जानकारी दी गई है कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी INDIA गठबंधन का हिस्सा थी, लेकिन मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अलग–अलग चुनाव लड़ा था। 

 

पड़ताल के दौरान हमें गूगल पर मिले तथ्यों से हमने जाना की वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के दौरान का है।