Hindi Newsportal

दिल्ली: बेबी केयर अस्पताल में बड़ा हादसा, लगी भीषण आग, 6 नवजात शिशुओं की हुई मृत्यु

0 179

दिल्ली: बेबी केयर अस्पताल में बड़ा हादसा, लगी भीषण आग, 6 नवजात शिशुओं की हुई मृत्यु

दिल्ली के विवेक बिहार इलाके में स्थित एक अस्पताल में बड़ा हसदा हो गया है। यहाँ बेबी केयर अस्पताल में भीषण आग लगयी जिसके चलते करीब 6 नवजात शिशुओं की मौत हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें से 6 की मृत्यु हो गई है, 1 वेंटिलेटर पर है और 5 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। बता दें कि यह हादसा देर रात हुआ।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिली। गर्ग ने कहा था, “कुल नौ दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। बचाव अभियान जारी है और अब तक 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया है।”

दमकल ने एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। हादसे के बाद सेंटर का संचालक और कर्मचारी फरार हो गए और अभिभावकों को भी कोई सूचना नहीं दी गई। मौके पर पुलिस अभिभावकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

इस दुखद घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “बच्चों के अस्पताल में आग लगने की यह घटना दिल दहला देने वाली है। हम सभी उन लोगों के साथ खड़े हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने मासूम बच्चों को खोया है।’ सरकार और प्रशासन के अधिकारी मौके पर घायलों का इलाज कराने में जुटे हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और इस लापरवाही के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। “