Hindi Newsportal

पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार का हुआ एक्सीडेंट, कैंटर ने मारी टक्कर, बेटे संग बाल-बाल बचें प्रवीण

फाइल इमेज: प्रवीण कुमार
0 229
पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार का हुआ एक्सीडेंट, कैंटर ने मारी टक्कर, बेटे संग बाल-बाल बचें प्रवीण

 

भारत के पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार मंगलवार रात एक बड़े कार हादसे का शिकार हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उत्तर प्रदेश के मेरठ हाइवे पर हुआ। जहां मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात एक तेज रफ्तार कैंटर उनकी कार से टकरा गया था। इस दौरान उनका बेटा भी कार में  मौजूद था। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि वह इस हादसे में बाल-बाल बच गए और दोनों को कोई गंभीर चोट भी नहीं आयी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब प्रवीण कुमार पांडव नगर से लौट रहे थे। इस दुर्घटना में भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की कार को भारी नुकसान पहुंचा है। जिस कैंटर से प्रवीण कुमार की कार की टक्कर हुई है, उसके ड्राइवर को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

बता दें कि प्रवीण कुमार फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन प्रवीण कुमार ने भारत की तरफ से 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं। 68 वनडे मुकाबलों में प्रवीण कुमार ने 77 विकेट झटके हैं। वहीं 10 टी-20 में 8 और 6 टेस्ट मुकाबलों में 27 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। 2007 में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले प्रवीण कुमार ने मार्च 2012 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। IPL में भी वो आखिरी बार साल 2017 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।