Hindi Newsportal

पाकिस्तान में जारी हिंसा और विरोध प्रदर्शन के बीच पूर्व पीएम इमरान खान को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

0 1,767

इस्लामाबाद: 09 मई मंगलवार को हुई गिरफ्तारी के बाद आज यानि 10 मई को पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए और गिरफ़्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

 

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने लाहौर में सेना के कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के परिसर में प्रवेश कर लिया और तोड़फोड़ करने लगे. समर्थकों के कल से लगातार जारी बवाल और पाकिस्तान में उबलते हालात को देखते हुए राजधानी इस्लामाबाद पुलिस लाइन में एक विशेष अदालत लगाई जाएगी. इसमें तोशख़ाना मामले में भी इमरान पर आरोप तय हो सकते हैं. इस्लामाबाद से कुछ तस्वीरें भी आई हैं, जिनमें इमरान कुर्सी पर बेहद चिंतित मुद्रा में बैठे दिखाई दे रहे हैं.

 

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां सड़कों की तादाद में एक भीड़ को हाथ में लाठी और डंडे लिए रावलपिंडी के सेना मुख्यालय में घुसते हुए देखा जा सकता हैं. वीडियो में देखा सकता है कि भीड़ ने मुख्यालय का गेट तोड़कर परिसर के अंदर घुस गए और ‘अल्लाहु अकबर और नारा ए तकबीर’ के नारे लगाने लगे.

इसी के साथ ही गिरफ्तार के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से कई ऐसी कई वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं जिनमें कि आगजनी और तोड़फोड़ को देखा जा सकता है. PTI समर्थक इतने गुस्से में हैं कि वो सेना के कोर कमांडर के आवास पर भी हमला करने पहुंच गए हैं.