Hindi Newsportal

पश्चिम बंगाल से टकराया चक्रवाती तूफान रेमल, कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश

0 248

पश्चिम बंगाल से टकराया चक्रवाती तूफान रेमल, कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश

 

पश्चिम बंगाल के तट से चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के टकरा जाने से प्रदेश के कई इलाकों के लोगों को भारी बारिश और आंधी का सामना करना पड़ा। यह मॉनसून से पहले बंगाल की खाड़ी में आने वाला पहला चक्रवात है। चक्रवात ‘रेमल’ के टकराने के बाद कल रात पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलीं। इससे कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए।  

मौसम विभाग ने असम और मेघालय में भी अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका जताई है।  मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में 27-28 मई को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। चक्रवाती तूफान को ध्यान में रखते हुए राज्य प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है और केंद्र सरकार भी इसपर नजर बनाए हुए है।

चक्रवात के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में पहुंचने पर 1.5 मीटर ऊंची तूफानी लहरें उठने के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। चक्रवाती तूफान के मद्देनजर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है, जहां जरूरी दवाओं समेत अन्य चीजों का भंडारण किया गया है। साथ ही मछुआरों को नसीहत दी गई है कि वे तुरंद समुंद्र से लौटें और 27 मई तक समुद्र में न जाएं।