Hindi Newsportal

देश के कई शहरों में शुरू हुई मेट्रो की सेवा, दिखा मेट्रो सफर का बदला हुआ अंदाज़

File Image
0 528

कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया था। 150 से ज़्यादा दिन के लॉक डाउन के बीच ठप पड़ी मेट्रो सेवा आज से बहाल हो गयी है। आज से दिल्ली, लखनऊ, कोच्चि, चेन्नई और बेंगलुरु में एक बार फिर से मेट्रो सेवा की शुरुआत हो गई है.

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पूरे एहतियात के साथ संक्रमण से बचने के लिए कदम उठाये जा रहे है। आज सुबह सात बजे से देश के कई शहरों में मेट्रो की सेवा शुरू हो गई है. बेंगलुरु मेट्रो ने पर्पल लाइन पर अपनी सेवा सोमवार सुबह बहाल की है. इसके साथ ही लखनऊ में भी मेट्रो सेवा आज सुबह सात बजे से शुरू हो गई है.

अनलॉक 4.0 में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने भी केवल एक लाइन पर मेट्रो सेवा बहाल कर दी है. केरल के कोच्चि में अनलॉक 4 के दिशा निर्देशों के तहत आज से कोच्चि मेट्रो की सेवा बहाल कर दी गई है.

इधर दिल्ली में भी 37 स्टेशनों के साथ 49 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यलो लाइन ही चालू है। इसके लिए सुबह 7 बजे से 11 बजे और शाम 4 बजे से शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक का समय तय किया गया है। दूसरे चरण में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच और शाम चार बजे से रात 10 बजे के बीच मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी। डीएमआरसी ने कहा कि स्टेशनों पर कोरोना संबंधी नियमों का पालन करने के लिए लगभग 1,000 अधिकारियों और कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram