Hindi Newsportal

देशभर में मनाया जा रहा महाशिवरात्रि का पर्व, मंदिरों में लगा श्रृद्धालुओं का मेला

0 425

महाशिवरात्रि: देशभर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व आज 08 मार्च को मनाया जा रहा है. यह दिन शिव द्वारा भक्तों को आशिर्वाद पाने का दिन है. महाशिवरात्रि के अवसर पर लोग सूर्योदय से पूर्व ब्रह्म मुहूर्त में ही शिव जी की पूजा प्रारंभ कर देते हैं. महाशिवरात्रि के इस पावन दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा और व्रत किया जाता है. महा शिवरात्रि, जिसका शाब्दिक अर्थ ‘शिव की सबसे बड़ी रात’ है, देश भर में सबसे शानदार त्योहारों में से एक है. यह विनाश के स्वामी, शिव, और उर्वरता, प्रेम और सौंदर्य की देवी – पार्वती का भव्य विवाह मनाता है.

File Image

महाशिवरात्रि की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 8 मार्च यानी आज रात 9 बजकर 57 मिनट पर होगी और तिथि का समापन आज शाम 6 बजकर 17 मिनट पर होगा. महाशिवरात्रि का पूजन निशिता काल में ही किया जाता है.