Hindi Newsportal

दिल्ली-NCR पर छाई धुंध की चादर, अगले दो दिनों तक हवा में रहेगी धुंध

0 340

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम के लिहाज से मंगलवार का दिन दिल्ली-एनसीआर के लिए धूल भरा रहा. Delhi-NCR दिनभर धूल की चादर से ढ़का रहा.

 

दिल्ली के मौसम वैज्ञानिक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री, जबकि अधिकतम 41 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. साथ ही पूरे दिन आसमान में धूल-धूल दिखाई दी.

 

बता दें कि दिल्ली के लोगों को इस परेशानी से अभी कुछ दिन और निपटना पड़ सकता है. डॉक्टर श्रीवास्तवत के मुताबिक, इसका असर कल यानी बुधवार को भी देखने को मिलेगा. यह सिर्फ दिल्ली में ही नहीं रहेगा, बल्कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के दूसरे शहर भी इससे प्रभावित रहेंगे. दिल्ली एनसीआर में वेस्ट यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी और तेज आंधी चलने की संभावना है. बाद में हल्की बारिश भी हो सकती.