Hindi Newsportal

दिल्ली MCD में एक बार फिर हंगामा और हाथापाई, पांचवी बार सदन हुई स्थगित,स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव टला 

0 300
दिल्ली MCD में एक बार फिर हंगामा और हाथापाई, पांचवी बार सदन हुई स्थगित,स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव टला

दिल्ली नगर निगम में बुधवार को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होने के बाद एक बार फिर हंगामा और हाथापाई हुई। जोरदार हंगामे और हाथापाई के कारण सदन को स्थगित कर दिया गया है। जिसके चलते सदन में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव नहीं हो सकें। सारी रात यह हंगामा हुआ। महिला पार्षदों के बीच भी धक्का-मुक्की हुई है। रातभर में 9 बार सदन की कार्यवाही स्थगित हुई, लेकिन चुनाव नहीं हो सका.

 

 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बुधवार शाम तक महापौर और उपमहापौर चुन लिए गए, लेकिन जैसे ही स्थायी समिति के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई सदन में भारी हंगामा शुरू हो गया। लगातार स्थगित और फिर शुरू होते सदन की कार्यवाही के बीच भाजपा और आप पार्षद आमने सामने रहे। बोतलें फेंकी गईं,  सदन में कागजी गोले रुक-रुक कर चलते रहे, नौबत यह थी कि पार्षदों के बीच बात मार-पिटाई तक पहुंच गयी। 

क्यों शुरू हुआ हंगामा

दरअसल पूरा हंगामा स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव की वोटिंग में सदस्यों को मोबाइल लेकर जाने की इजाजत देने पर शुरू हुआ। बीजेपी पार्षदों ने इस फैसले का पुरजोर विरोध किया। तब तक करीब 43 सदस्य वोटिंग कर चुके थे। इसके बाद बीजेपी सदस्यों ने मोबाइल के साथ हुई वोटिंग रद्द करने की मांग शुरू कर दी। देर रात तक दोबारा वोटिंग को लेकर फैसला नहीं हो सका। नारेबाजी तेज होते देख MCD की कार्यवाही कई बार स्थगित कर दी गई। मेयर ने आरोप लगाया है कि भाजपा पार्षदों ने उन पर भी हमला किया। वहीं, भाजपा ने आरोप लगाया कि सदस्य वोट देने के बाद बैलेट पेपर की फोटो खींच रहे हैं।