Hindi Newsportal

दिल्ली में IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, यूपी-बिहार में भी अगले दो दिन होगी तेज बारिश

rain: file image
0 139

दिल्ली में IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, यूपी-बिहार में भी अगले दो दिन होगी तेज बारिश

 

दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों के लिए मानसून राहत लेकर आया है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। आज भी राष्ट्रीय राजधानी में तेज बारिश होने के आसार हैं, यहां आज सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी शुरू भी हो चुकी है। IMD ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में 2-3 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं, उत्तर प्रदेश में भी मानसून की एंट्री हो चुकी हैं, राजधानी लखनऊ में पिछले 3 दिनों से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताब‍िक मंगलवार बादल छाए रहने के आसार हैं। आगामी 24 घंटे में कहीं-कहीं तेज हवा के संग बूंदाबांदी व बारिश हो सकती है। पूर्वी हवा सामान्य और तेज गति से चलने के आसार हैं।

बात अगर उत्तर प्रदेश से सटे हुए राज्य बिहार की करें तो यहाँ भी मानसून का असर देखने को मिल रहा है। राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मानसून की सक्रिय हो गया है। मंगलवार को पटना और आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन और तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। वहीं, नालंदा, नवादा और लखीसराय जिले के एक या दो इलाकों में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के दौरान वज्रपात होने के भी आसार हैं।

IMD के मुताबिक, आज यानी 2 जुलाई को पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और उत्तराखंड मध्यम से लेकर भारी बारिश हो सकती है. साथ ही बिहार, झारखंड, गुजरात, कर्नाटक, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा, केरल, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लद्दाख, रायलसीमा, मराठवाड़ा और तमिलनाडु में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.