Hindi Newsportal

दिल्ली में 28.35 फीसदी लोगों में कोविड के खिलाफ एंटी बॉडी, सीरो सर्वे से हुआ खुलासा

0 307

देश की राजधानी दिल्ली में किए गए दूसरे सीरो सर्वे के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस सर्वे में पता लगा है कि 29.1 फीसदी लोग ऐसे हैं जिनके शरीर में कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले एंटीबॉडी हैं। पिछले सर्वे के मुकाबले इस बार लगभग छह फीसदी ज्यादा लोगों के शरीर में एंटीबॉडीज पाई गई हैं। दिल्ली की आबादी लगभग 2 करोड़ है। दिल्ली में यह यह सर्वे एक अगस्त से सात अगस्त के बीच किया गया। इस दौरान दिल्ली के सभी 11 जिलों से लोगों के सैंपल लिए गए।

एंटीबॉडी उन व्यक्तियों के शरीर में पाए जाते हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित होकर स्वस्थ हो चुके हैं। सर्वे के मुताबिक स्वस्थ हो चुके इन लोगों को कभी पता ही नहीं लगा कि वे कोरोना संक्रमित भी हुए थे।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में सीरो सर्वे के लिए 15,000 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 28.3 प्रतिशत पुरुषों और 32.2 प्रतिशत महिलाओं में एंटीबॉडी मिले हैं। सर्वे में सभी आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया गया था।

जिन लोगों के शरीर में एंटीबॉडी विकसित हुई उनमें सबसे बड़ी संख्या 18 साल तक के बच्चों की है। 34 प्रतिशत से अधिक बच्चों के शरीर में एंटीबॉडी विकसित हुई है। हालांकि यह अभी भी हर्ड इम्यूनिटी के लेवल तक नहीं पहुंचा है, इसलिए जो लोग बचे हैं उनको संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

ये भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती

सत्येंद्र जैन ने कहा, इस बार के परिणाम में देखने को मिला है कि जिस इलाके में पिछली बार लोगों में सबसे ज्यादा एंटीबॉडी मिले थे, वहां के लोगों में इस बार सबसे कम एंटीबॉडी मिले हैं। वहीं पिछली बार जहां सबसे कम लोगों में एंटीबॉडी मिले थे, वहां इस बार सबसे ज्यादा हैं।

सीरो सर्वे के परिणाम बताते हैं इस बार उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सबसे कम बढ़ोतरी हुई है, जो पिछली बार सबसे ज्यादा थी। दूसरी तरफ सबसे ज्यादा बढ़ोतरी साउथ-ईस्ट में हुई है।

सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में एक समय संक्रमण दर 30 प्रतिशत पहुंच गया था। अभी यह छह प्रतिशत पर है। रिकवरी रेट भी बढ़कर 90 फीसदी से ज्यादा हो गई है। सरकार कोरोना के खिलाफ मजबूती से कदम उठा रही है और हालात बेहतर हो रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि जब 50 से 70 प्रतिशत लोग संक्रमित होकर ठीक हो जाते हैं तो सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी हर्ड इम्युनिटी बनती है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram