Hindi Newsportal

दिल्ली में इस बार दिवाली पर पटाखे जलाने पर बैन, हो सकती है 6 महीने तक की जेल

File Image
0 374

दिल्ली में इस बार दिवाली पर पटाखे जलाने पर बैन, हो सकती है 6 महीने तक की जेल

 

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिवाली पर पूर्ण रूप से पटाखों के जलाने पर प्रतिबन्ध लगाया है। यदि कोई भी दिल्ली सरकार के इस फैसले की अवहेलना करते पकड़ा गया तो छह महीने के जेल भी हो सकती है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है और दिये जलाओ पटाखे नहीं अभियान की शुरूआत की है।

दरअसल दिल्ली में दिन प्रतिदिन पर्यवरण को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली-एनसीआर आज प्रदूषण के चलते धुंध छायी हुई है। ऐसे दिल्ली सरकार ने सरकार ने इसे देखते हुए इस बार भी दिवाली पर पटाखों के जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगा दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध को लागू करवाने के लिए 408 टीमों का गठन किया गया है। राजस्व विभाग की 165 टीम, दिल्ली पुलिस की 210 टीम और डीपीसीसी की 33 टीम लगातार निगरानी करेंगी।

बता दें अभी तक 2917 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं। जन जागरूकता अभियान के लिए 21 अक्टूबर से ‘’दीए जलाओ पटाखे नहीं” अभियान की शुरूआत होगी।  इस अभियान की शुरूआत सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस में 51 हजार दीए जलाकर की जाएगी।