Hindi Newsportal

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने BJP को घेरा, कहा- “2 साल की जांच”, लेकिन समन चुनाव से सिर्फ दो महीने पहले?

0 1,169

नई दिल्ली: ED द्वारा लगातार भेजे जा रहे समन के बाद दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की अटकलों के बीच आज प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई ने 8 महीने पहले बुलाया था, मैं गया था और उनके सारे सवालों के जवाब दिए थे. लेकिन अब यह लोग लोकसभा चुनाव से 2 महीने पहले मुझे बुला रहे हैं, तो बीजेपी का मकसद कोई पूछताछ करना नहीं है, बल्कि पूछताछ के बुलाना बुलाना गिरफ्तार करवाना है, ताकि मैं चुनाव में प्रचार न कर सकूं.

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो के जरिए कहा, “पिछले 2 साल से बीजेपी की सारी एजेंसी शराब घोटाले में कई छापेमारी की और कई गिरफ्तारी की. लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला…..ऐसे फर्जी केस में कई AAP नेताओं को इन्होंने जेल में रखा हुआ है…..अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है फर्जी समन भेजकर ये लोग मुझे बदनाम करना चाहते हैं….इन्होंने मुझे समन भेजा हुआ है और मेरे वकीलों ने बताया कि वो समन गैर कानूनी है…..कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा. बीजेपी का मकसद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है….”

 

भाजपा पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा, “क्या मुझे गैर कानूनी समन का पालन करना चाहिए? अगर कानूनी रूप से सही समन आएगा, तो मैं पूरा सहयोग करूंगा. बीजेपी का मकसद जांच करना नहीं है.  लोकसभा चुनाव तक मुझे प्रचार करने से रोकना है. ठीक लोकसभा चुनाव से पहले इन्होंने मुझे नोटिस भेजा है आखिर क्यों…? लोकसभा चुनाव से पहले मुझे क्यों बुलाया जा रहा है, पहले क्यों नहीं बुलाया? सीबीआई ने 8 महीने पहले बुलाया था. मैं गया था और उनके सारे सवालों के जवाब दिए थे. लेकिन अब यह लोग लोकसभा चुनाव से 2 महीने पहले मुझे बुला रहे हैं, तो बीजेपी का मकसद कोई पूछताछ करना नहीं है, बल्कि पूछताछ के बहाने मुझे बुलाकर गिरफ्तार करना है, ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार ना कर पाऊं.”

 

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बहुत से नेताओं को इन्होंने जेल में रखा हुआ है, किसी के खिलाफ कोई सबूत नहीं है खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है. अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है. मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी ईमानदारी… झूठे आरोप लगाकर फर्जी समन भेजकर यह मुझे बदनाम करना चाहते हैं. इन्होंने मुझे समन भेजे. मेरे वकीलों ने बताया, यह गैरकानूनी है… उन्‍होंने मुझे विस्तार से बताया कि यह क्यों गैरकानूनी है. उन्होंने मेरी एक भी बात का जवाब नहीं दिया, इसका मतलब उनके पास मेरी बातों का जवाब नहीं है. इसका मतलब यह है कि समन गैर कानूनी है.