Hindi Newsportal

डीप फेक वीडियो को लेकर पीएम मोदी ने जताई चिंता, बोले- एक वीडियो में मैं खुद गरबा खेल रहा था

0 849
डीप फेक वीडियो को लेकर पीएम मोदी ने जताई चिंता, बोले- ‘एक वीडियो में मैं खुद गरबा खेल रहा था’

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नए युग की डिजिटल मीडिया सामग्री में डीप फेक वीडियो के खतरों पर चिंता जताई और कहा कि मीडिया को इस संकट के बारे में लोगों को शिक्षित करना चाहिए। यह समझना महत्वपूर्ण है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कैसे काम करता है क्योंकि उनका उपयोग जानबूझकर झूठी जानकारी फैलाने या गलत इरादे से शेयर किया जा सकता है।

 

दिल्ली में भाजपा ने पत्रकारों से दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम का संबोधन किया। पीएम मोदी ने कहा कि “आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। छठ का पर्व भी अब राष्ट्रीय पर्व बन गया है तो ये और खुशी की बात है। पहले कुछ राज्यों के पर्व ज्यादातर वहीं सीमित रहते थे लेकिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दुनिया का जैसे-जैसे प्रभाव बढ़ा है उसका एक असर है जैसे नवरात्रि, दुर्गा पूजा अब वैश्विक हो गई है.. और छठ पूजा भी अब देश के हर कोने-कोने में किया जाता है…”

इस दौरान पीएम मोदी ने डीप फेक वीडियो के खतरे का भी जिक्र किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “AI और डीपफेक एक बड़ा संकट है। ये समाज में असंतोष की आग बहुत तेजी से फैला सकता है। इस बारे में हमारे कार्यक्रमों के जरिए लोगों को शिक्षित करें कि डीपफेक है क्या, कितना बड़ा संकट पैदा कर सकता है और इसके प्रभाव क्या हो सकते हैं, इसको उदाहरण के साथ लोगों को बताया जाए।”

उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी ढेरों वीडियो वायरल हो रही हैं, जिनमें वो गाना गाते और गरबा खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया को डीप फेक वीडियो के बारे में लोगों को शिक्षित करना चाहिए।

गौरतलब है कि डीपफेक का उपयोग जानबूझकर गलत जानकारी फैलाने के लिए किया जाता है या उनका उपयोग किसी गलत इरादा से किया जाता है। उन्हें लोगों को परेशान करने, डराने, नीचा दिखाने और कमज़ोर करने के लिए डिज़ाइन किया जा सकता है। डीपफेक महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में गलत सूचना और भ्रम भी पैदा कर सकते हैं।