Hindi Newsportal

‘टैलेंट और टेक्नोलॉजी के साथ से उज्जवल भविष्य की गारंटी’: टॉप CEO’s के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी

0 624

‘टैलेंट और टेक्नोलॉजी के साथ से उज्जवल भविष्य की गारंटी’: टॉप CEO’s के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी

अमेरिका के वाइट हाउस में आयोजित हाई-टेक हैंडशेक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दुनिया की टॉप कंपनियों के सीईओ के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हम जिस उपलब्धियों पर पहुंचे हैं वो आप सबके अथक मेहनत का फल है और इसके लिए मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूं। भारत का टैलेंट और US की टेक्नोलॉजी का साथ उज्जवल भविष्य की गारंटी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का युवा दुनिया भर में अपनी प्रतिभा के आधार पर पहचान बना रहा है. प्रतिभा और टेक्नोलॉजी का यह मिलन एक उज्जवल भविष्य के लिए गारंटी लेकर आया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन की दृष्टि, ताकत और भारत की आकांक्षाओं और संभावनाओं को साथ लेकर आगे चलने का यह अवसर है। 

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि भारत-अमेरिका सहयोग न केवल दोनों देशों के लोगों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मायने रखता है क्योंकि हमारी साझेदारी अगली सफलता या अगले डील से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है, चाहे वे कितने भी बड़े क्यों न हों. ये जलवायु परिवर्तन से निपटने, लोगों को गरीबी से बाहर निकालने, महामारी को रोकने और हमारे नागरिकों को वास्तविक अवसर देने के बारे में है।

बता दें कि इस बैठक में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और एमडी मुकेश अंबानी, जेरोधा और ट्रू बीकन के सह-संस्थापक निखिल कामथ और कई अन्य सीईओ शामिल रहे।