Hindi Newsportal

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, याचिका पर सुनवाई से इनकार

0 109

नई दिल्ली: कथित लैंड स्कैम केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका मिला है. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए इस मामले में दखल देने साफ तौर पर इनकार कर दिया है.

 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कहा है कि हम फिलहाल इस याचिका पर सुनवाई के इच्छुक नहीं हैं. कोर्ट ने हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन से कहा है कि अदालत हर किसी के लिए खुली हैं. और हाईकोर्ट संवैधानिक अदालत है. हम एक व्यक्ति को अनुमति देंगे तो हमें सभी को अनुमति देनी होगी.

 

हेमंत ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की थी. मनी लॉन्ड्रिंग यानी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुवार को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

 

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर रांची हाईकोर्ट को जल्द सुनवाई का निर्देश देने की मांग भी ठुकरा दी है. कोर्ट ने कहा कि हम संवैधानिक अदालत को नियंत्रित करेंगे. सुप्रीम कोर्ट के इस रुख के बाद अब हेमंत सोरेन जल्द ही हाईकोर्ट में सुनवाई की मांग कर सकते हैं.