Hindi Newsportal

जानें, कौन है पाकिस्तान बॉर्डर पार से आयी सीमा हैदर, जिसकी प्रेम कहानी बनी देश की सुरक्षा का मुद्दा

0 741

जानें, कौन है पाकिस्तान बॉर्डर पार से आयी सीमा हैदर, जिसकी प्रेम कहानी बनी देश की सुरक्षा का मुद्दा

देश में इन दिनों पाकिस्तान बॉर्डर पार से आयी महिला ‘सीमा हैदर’ चर्चा का विषय बनी हुई है। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर प्यार के चलते अपना देश छोड़ हाल ही में भारत आयी हैं। दरअसल साल 2019 में ऑनलाइन गेम PUBG खेलते हुए सीमा को ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से प्यार हो गया। प्यार इतना गहरा हुआ कि सीमा अपने चार बच्चों को लेकर हाल ही में कई अंतरराष्ट्रीय सीमाएं पार कर पाकिस्तान से भारत आ गई।

बता दें सीमा की शादी पहले ही हो चुकी है, उनकी पहली शादी से उन्हें चार बच्चे भी हैं। सीमा द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक उसके पति का नाम गुलाम हैदर था। सीमा का कहना है कि उनका पति साल 2019 में सीमा को छोड़कर सऊदी अरब जा चुका है। सीमा ने बताया क‍ि उसका पति अक्‍सर उसे मारता-पीटता था। जिसके लिए वह अब पाकिस्तान छोड़ भारत सचिन मीणा के पास आगयी है।

यूपी ATS ने किया गिरफ्तार 

बहरहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सीमा हैदर की प्रेम कथा को लेकर पूरी तरह से सजग हैं। हाल ही में यूपी एसटीएफ ने सीमा के पाकिस्‍तानी जासूस होने की आशंका में उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीमा को बिना वीजा के नेपाल के जरिए अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत में घुसने को लेकर चार जुलाई को गिरफ्तार कर था। इसके साथ ही सचिन को अवैध शरणार्थी को पनाह देने के आरोप में जेल भेज था. हालांकि इन दोनों को बाद में छोड़ दिया था और अब फिर से यूपी एटीएस ने सीमा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। अब एटीएस की टीम व्हाट्सएप चैट और तमाम सबूतों के आधार पर आगे की पूछताछ कर रही है।

ऐसे शुरू हुई प्रेम कथा 

जानकारी के मुताबिक सीमा और सचिन की मुलाकात वर्ष 2019 में कोरानाकाल के दौरान हुई थी। दोनों की मुलकात भारत में बैन चाइनीस ऑनलाइन गेमिंग ऐप ‘पबजी’ खेलते-खेलते दोनों में प्यार हो गया।  इसी गेमिंग एप पर दोनों ने नंबर एक्‍सचेंज कर लिए। इसके बाद पाकिस्‍तान की रहने वाली महिला सीमा ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन के प्यार में अपने चार बच्चों के साथ तीन देशों की सरहद पार कर भारत खिंची चली आई। इसके बाद सीमा ने हिंदू रीति-रिवाज से सचिन मीणा के साथ शादी कर ली।

ऐसे की भारत में एंट्री 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए पहले पाकिस्तान से दुबई गयी फिर दुबई से नेपाल। इसके बाद 06 ;जुलाई 2023 को नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसकी उम्र करीब 30 साल की है और उसका भारतीय पार्टनर सचिन मीणा करीब 25 साल का है। दोनों ने काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की थी। 

सीमा के हिंदुस्तानी पति सचिन मीणा को किया गिरफ्तार 

सचिन और उसके पिता को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सचिन अभी भी एटीएस की हिरासत में है अब दोबारा सीमा व नेत्रपाल को एटीएस द्वारा ले जाने के बाद फिर से पूछताछ शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एटीएस की टीम सीमा और सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल से नोएडा के सेक्टर 58 स्थित कार्यालय पर अलग-अलग और आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है