Hindi Newsportal

जम्मू कश्मीर के दौरे पर पीएम मोदी, श्रीनगर के विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में लिया हिस्सा

0 140
जम्मू कश्मीर के दौरे पर पीएम मोदी, श्रीनगर के विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में लिया हिस्सा

 

लोकसभा 2024 के चुनावों के मद्देनज़र पीएम मोदी भारत के हर एक कोने में ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने यहाँ पहुंच कर सबसे पहले भव्य शंकराचार्य हिल के दर्शन किए इसके बाद विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम में 6400 करोड़ रुपए की लागत से 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया साथ ही साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों के परिवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसके अलावा पीएम मोदी ने कार्य्रकम में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर’ के लाभार्थियों से बातचीत की।

कार्य्रकम में पीएम मोदी के साथ-साथ कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए, इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम का संबोधन करते हुए कहा, “…. ये जनसैलाब मोदी का परिवार है और ये परिवारजन यहां पर आपका दिलदार करने के लिए सुबह से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ये जानते हैं कि आप इनका दर्द समझ सकते है जो कोई और नहीं समझ सकता। पीएम ने यहां के आवाम को बदहाली से राहत दिलाकर इनका मुकद्दर बदला है और इनको नए सपने दिखाए हैं वो हाथ जिसमें पहले बंदूक थी उसमें आई पैड और कंप्यूटर है…आज यहां उम्मीद के सागर झलक रहे हैं..”