Hindi Newsportal

चंद्रयान-3 की सफलता पर दुनिया ने दी भारत को बधाई: दिल्ली में बोले पीएम मोदी

0 395

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की अपनी 4 दिवसीय यात्रा के समापन के बाद पालम एयरपोर्ट पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु में इसरो वैज्ञानिकों से भी मुलाकात की. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने पालम हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया.

 

इसरो वैज्ञानिकों से मुलाकात के बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली पहुंच कर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि मैंने ब्रिक्स समिट में भी देखा कि शायद ही दुनिया का कोई व्यक्ति हो, जो चंद्रयान की बात न की हो, बधाई न दी हो. जो बधाइयां हमें वहां मिली हैं, वो आते ही हमने सभी वैज्ञानिकों के सामने उसे सुपुर्द कर दिया. आज चंद्रयान-2 के प्वाइंट का भी नामकरण किया और उस प्वाइंट का नाम रखा- तिरंगा. हर संकटों से जूझने का सामर्थ्य  तिरंगा देता है.

 

पीएम ने आगे कहा, आज जहां पर चंद्रयान-3 लैंड किया गया है उस प्वाइंट को एक नाम दिया गया और वो नाम दिया गया है- शिवशक्ति. आज जब शिव की बात होती है शुभम होता है और शक्ति की बात होती है तो मेरी देश की नारी शक्ति की बात होती है. जब शिव की बात होती है तो हिमालय याद आता है और शक्ति की बात होती है तो कन्याकुमारी याद आता है. हिमालय से कन्याकुमारी तक इस भावना को उस प्वाइंट में प्रतिबिंबित करने के लिए इसका नाम शिवशक्ति तय किया है. इतनी कड़ी धूम में आप सभी का यहां आना और चंद्रयान के सफलता को सेलिब्रेट करना और मुझे भी सेलिब्रेशन में हिस्सेदार बनने का सौभाग्य मिले, ये भी मेरा सौभाग्य है. इसके लिए मैं आप सबका अभिनंदन करता हूं.

 

दिल्ली में आगामी G20 शिखर सम्मेलन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 20 के लिए दिल्ली के नागरिकों को अधिक जिम्मेदारी मिल गई है… बहुत सारे मेहमान आएंगे… 5-15 सितंबर तक बहुत असुविधा होगी, मैं इसके लिए पहले से माफी मांगता हूं. ये मेहमान हम सबके हैं, हमें थोड़ी तकलीफ होगी, ट्रैफिक की व्यवस्थाएं बदल जाएंगी, हमें कई जगहों पर जाने से रोका जाएगा लेकिन कुछ चीजें जरूरी होती हैं.