Hindi Newsportal

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, चंडीगढ़ में BJP की जीत

0 130

नई दिल्ली: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में INDIA गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. मेयर चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर ने यह चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को हराया है.

 

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव हुआ था. दरअसल चंड़ीगढ़ मेयर पद पर पिछले आठ वर्षों से बीजेपी का दबदबा काबिज है. इस चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस-आम आदमी पार्टी (आप) के गठबंधन और बीजेपी के बीच था. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ हुए पहले मुकाबले में INDIA गठबंधन को हार मिली है.

 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 10 बजे चुनावी प्रक्रिया शुरू होनी थी. लेकिन प्रिजाइडिंग अफसर अनिल मसीह देरी से पहुंचे. फिर दो घंटे तक चुनाव शुरू हुआ. इसके बाद पौने बारह बजे के करीब वोटों की गिनती शुरू हुई. इस दौरान भाजपा को 16 वोट, गठबंधन को 12 वोट मिले. जबकि 8 वोट गठबंधन के खारिज कर दिए गए है.

 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस जीत पर चंडीगढ़ बीजेपी इकाई को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, ” प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र शासित प्रदेशों में रिकॉर्ड विकास हुआ है. यह कि INDIA गठबंधन ने अपनी पहली चुनावी लड़ाई लड़ी और फिर भी बीजेपी से हार गया, यह दर्शाता है कि न तो उनका अंकगणित काम कर रहा है और न ही उनकी केमिस्ट्री काम कर रही है”.