Hindi Newsportal

गुरुनानक जयंती आज, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

गुरु नानक जयंती: फाइल इमेज
0 316

गुरु नानक जयंती आज, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

 

आज यानी मंगलवार को सिखों के पहले श्री गुरु नानक देव की जयंती कार्तिक पूर्णिमा मनाई जा रही है। इसे प्रकाश पर्व या गुरु पर्व के नाम से भी जाना जाता है। इसी अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने ने पंजाबी भाषा में ट्वीट किया और श्री गुरु नानक देव का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘एक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के निर्माण के हमारे प्रयास में उनकी शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहें।”

 

इससे पहले सोमवार को गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के आवास पर आयोजित एक समारोह में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर शीश नवाकर गुरू देव की प्रार्थना की।

प्रति वर्ष कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को सिथ धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाती है। गुरु नानक जी सिख धर्म के संस्थापक थे। देश और पूरी दुनिया में बसे सिख समुदाय के लोग गुरु पर्व को बड़े धूम-धाम से मनाते हैं। कहा जाता है कि इस दिन सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव का जन्म हुआ था। इस दिन लोग भजन-कीर्तन करते हैं और वाहे गुरु का जाप करते हैं। कुछ इलाकों में तो ढोल मंजीरों के साथ प्रभात फेरी निकाली जाती है। इस साल गुरु नानक जयंती 08, नवंबर को मनाई जा रही है।