Hindi Newsportal

गर्मी के मौसम में अपरे शरीर को रखें Hydrated, इन चीजों का करें सेवन

0 411

अप्रैल महीने की शुरूआत हो चुकी है साथ ही चिलचलाती धूप और सूरज की तेज गर्म लपटों ने भी अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है. अब अगर गर्मी आ गई है तो इससे लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और बात हो रही है गर्मी की तो गर्मियों में होने वाली सबसे बड़ी समस्या है डिहाइड्रेशन.

 

जब बॉडी डिहाइड्रेट होती है यानी जब शरीर में पानी की कमी होती है, तो खुद ही कई तरह की बीमारियां जन्म लेने लगती हैं. ऐसे में आपको स्वस्थ और फिट रहने के लिए अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखना सबसे जरूरी होता है. अब सवाल यह है कि बॉडी को हाइड्रेट कैसे रखा जाएं? तो उसके लिए आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. हम आपको बताएंगे कि गर्मियों में आप अपने शरीर को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

 

पानी वाले फलों का करें सेवन

गर्मी में तपती धूप आपके शरीर में से पानी की मात्रा को सोख लेती है. ऐसे में जहां तक हो सके उन फलों का सेवन करें जिनमें भरपूर मात्रा में पानी हो. उदाहरण के तौर पर आप तरबूज, खरबूज, अंगूर आदि चीजों का सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा आप खीरा, टमाटर, ककरी जैसी सब्जियों को भी अपने भोजन में शामिल करते हैं तो आपके लिए बेहतर विकल्प है.

 

नारियल पानी

नारियल पानी पीना सेहत के लिए कॉफी फायदेमंद है लेकिन गर्मियों में इसका सेवन करना बेहद फायदेमंद साबित होता है. जानकारी के लिए बता दें कि नारियल पानी में नैचुरल शुगर, विटामिन सी और फाइबर होता है. इसके अलावा नारियल पानी क्लोराइड, इलेक्ट्रोलाइट और राइबोफ्लेविन भी होता है. नारियल पानी शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है.

 

नींबू पानी

नींबू पानी या शिकंजी गर्मियों में सबसे अधिक पिया जाने वाला ड्रिंक है. नींबू पानी शरीर को ठंडा और हाइड्रेट रखने के लिए कॉफी मददगार साबित होता है. नींबू में मौजूद विटामिन सी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. साथ ही शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति भी देता है. अगर आप शरीर में पानी की कमी महसूस करें, तो नींबू पानी को अपनी डाइट में शामिल जरूर करें.

 

खूब नहाएं

गर्मी के मौसम में अधिक पसीना आता है जिस वजह से शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है. ऐसे में अगर आप ठंडे पानी से कई बार नहाते हैं तो आपके शरीर में अधिक पसीना नहीं आता और साथ ही डीहाइड्रेशन की समस्‍या भई दूर होती है.

 

गन्ने का जूस

गर्मियों में गन्ने के जूस को बेहद पसंद किया जाता है. गन्ने का जूस न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर भी होता है. जानकारी के लिए बता दें कि गन्ने के जूस में आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और इलेक्ट्रोलाइड्स भरपूर होता है. इसमें नैचुरल शुगर होता है, जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है. साथ ही गर्मी के सीजन में शरीर को ठंडा और हाइड्रेट रखने में यह बेहद कारगर साबित होता है.