Hindi Newsportal

केरल को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, 25 अप्रैल को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

0 441

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 और 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश, केरल, दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव का दौरा करेंगे. PMO ने इस की जानकारी दी है.

 

बता दें कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वह लगभग 19,000 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वहीं 25 अप्रैल को PM मोदी तिरुवनंतपुरम सेंट्रल में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे और 3,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

 

मंगलवार 25 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे पीएम मोदी तिरुनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. यह केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जो कासरगोड से तिरुनंतपुरम के बीच चलेगी. दोनों स्टेशनों के बीच की 600 किलोमीटर की दूरी आठ घंटे में तय होगी.