Hindi Newsportal

केंद्र ने दिल्ली हवाईअड्डे पर अराजकता के बीच एयरलाइंस को चेक-इन काउंटरों पर पर्याप्त स्टाफ तैनात करने की दी सलाह

0 402

नई दिल्ली: दिल्ली के हवाईअड्डे पर भीड़भाड़ को लेकर मची अफरा-तफरी के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) ने मंगलवार को सभी एयरलाइनों को चेक-इन काउंटरों पर पर्याप्त संख्या में लोगों को तैनात करने का निर्देश दिया.

 

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, अधिसूचित एयरलाइंस को अपने सभी चेक-इन एवं बैगेज काउंटरों पर पहले से ही पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात करने का सुझाव दिया जाता है. इसके अलावा एयरलाइंस से हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर लग रहे समय के बारे में जानकारी सोशल मीडिया मंचों पर जारी करने को भी कहा गया है. इस जानकारी की मदद से यात्री हवाई अड्डों पर समय से पहले पहुंचकर चेक-इन करा सकते हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू हवाई यातायात इन दिनों उफान पर है. अकेले 12 दिसंबर को ही देशभर में 4.18 लाख से अधिक लोगों ने हवाई यात्रा की.

 

दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर लंबी कतारों और देरी के बारे में कई यात्रियों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद यह बयान जारी किया गया है.

 

मंत्रालय ने आगे एयरलाइन कंपनियों को सलाह दी कि वे “संबंधित हवाई अड्डों के प्रवेश द्वारों पर प्रतीक्षा समय के संबंध में अपने सोशल मीडिया फीड पर रियल टाइम डेटा डालें.”