Hindi Newsportal

‘ऑपरेशन अजय’ के तहत इजराइल से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचीं पहली फ्लाइट 

0 606
‘ऑपरेशन अजय’ के तहत इजराइल से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचीं पहली फ्लाइट 

 

इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच वहां कुछ भारतीय नागरिक फंस गए। जिन्हें ऑपरेशन अजय के तहत रेस्क्यू किया जा रहा है। इसके तहत आज यानी शुक्रवार की सुबह इजराइल से 212 भारतीय नागरिकों को लेकर पहली उड़ान भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंची। इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय नागरिकों को इजराइल से दिल्ली पहुंची पहली फ्लाइट में बैठे यात्रियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहाँ देखा जा सकता है कि भारत लौटें सभी यात्रियों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

इस मौके पर, इज़राइल में भारतीय राजदूत, संजीव सिंगला ने कहा कि इज़राइल में भारतीय दूतावास युद्धग्रस्त इज़राइल में भारतीय नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है. और बताया कि “ऑपरेशन अजय” के तहत दूतावास उन भारतीयों की मदद करेगा जो चाहते हैं कि वह भारत लौटें.

गौरतलब है कि इज़राइल से लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “ऑपरेशन अजय” शुरू किया गया. भारतीयों का पंजीकरण गुरुवार से शुरू हो गया।