Hindi Newsportal

एशियन गेम्स 2023: भारत ने पुरुषों और महिलाओं की स्पीड स्केटिंग रिले में जीता कांस्य पदक

0 603

एशियन गेम्स 2023: भारत ने पुरुषों और महिलाओं की स्पीड स्केटिंग रिले में जीता कांस्य पदक

हांगझोउ एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। आर्यन पाल, आनंद कुमार, सिद्धांत और विक्रम ने पुरुषों की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले में कांस्य पदक जीता। वहीं महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले में आरती कस्तूरी राज, हीरल साधु, संजना बथुला और कार्तिका जगदीश्वरन ने कांस्य पदक जीता।

 

इन गेम्स के 8वें दिन भारत ने 3 गोल्ड समेत 15 पदक जीते। पहली बार भारत ने एक दिन में इतने मेडल जीते। आज भी भारतीय खिलाड़ियों से ऐसे ही धमाकेदार खेल की उम्मीद है।  भारत ने अब तक 13 गोल्ड, 21 स‍िल्वर, 21 ब्रॉन्ज यानी  कुल 55 मेडल जीते हैं।

भारत को 9वें दिन एथलेटिक्‍स, आर्चरी, घुड़सवारी और टेबल टेनिस में शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी। इसके अलावा कयाकिंग और कैनोइंग में भी भारत को मेडल की उम्‍मीद बंधी हुई है। भारत आज यानी सोमवार को 10 गोल्‍ड मेडल इवेंट्स में हिस्‍सा लेगा।

भारतीय एथलीट विथ्या रामराज ने एशयिन गेम्स 2023 में महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ हीट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 55.42 सेकेंड का समय निकाला। 25 वर्षीय बाधा दौड़ खिलाड़ी ने इस श्रेणी में भारतीय ट्रैक एंड फील्ड दिग्गज पीटी उषा के नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए फाइनल के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन हासिल किया। विथ्या रामराज कल शाम 4:50 बजे महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में रेस करेंगी।