Hindi Newsportal

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस के एक और बड़ी कार्रवाई, अतीक अहमद के सहयोगी सफदर अली के घर चला ‘बाबा का बुलडोज़र’ 

0 324

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस के एक और बड़ी कार्रवाई, अतीक अहमद के सहयोगी सफदर अली के घर चला ‘बाबा का बुलडोज़र’ 

उमेश पाल हत्याकांड इन दिनों मीडिया की सुर्ख़ियों में हैं। इस बर्बर हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन मोड जारी है। अभी तक पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरबाज का एनकाउंटर किया वह इस हत्याकांड में इस्तेमाल की गयी कार का चालक था। इसके साथ ही कल माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद का घर भी गिरा दिया।

इसी कड़ी में पुलिस ने आज यानी गुरुवार को एक और बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी सफ़दर अली के घर बुलडोज़र चलवा दिया। सफ़दर को भी माफिया अतीक का करीबी बताया जा रहा है।

 

सफदर अली बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का हथियारों का सप्लायर बताया जा रहा है। आरोप है कि सफदर अली अतीक को हथियारों की सप्लाई करता था। सफदर अली की जानसेनगंज में आर्म्स की लाइसेंसी दुकान है। बता दें कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के मुताबिक इस भवन का नक्शा स्वीकृत नहीं है। अवैध निर्माण को लेकर 28 फरवरी 2023 को ध्वस्तीकरण आदेश जारी किया गया है।

वहीं इसमें मामले में सफदर अली का कहना है कि उसे पीडीए से कोई नोटिस नहीं मिला है। सफदर ने बाहुबली पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद से भी किसी प्रकार के कनेक्शन से साफतौर पर इनकार किया है। उसके मुताबिक उसने किसी हथियार या कारतूस की कोई सप्लाई नहीं की है। सफदर अली ने अपनी आर्म्स दुकान की जांच कराए जाने की मांग की है।