Hindi Newsportal

खरगोन के पास ईंधन टैंकर में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत, करीब 20 लोग घायल

(Photo/ANI)

0 292

मध्य प्रदेश:  बिस्तान थाना क्षेत्र के अंजनगांव गांव के पास एक ईंधन टैंकर में भीषण आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए.

 

मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब छह बजे की है. जहां टैंकर अंजनगांव गांव के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर इंदौर से खरगोन की ओर जा रहा था.

 

खरगोन एसडीएम ओम नारायण सिंह ने बताया, “जैसे ही ईंधन टैंकर गांव के पास पलटा, आसपास के ग्रामीण वहां से ईंधन लेने के लिए मौके पर जमा हो गए. इस दौरान टैंकर फट गया और इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हो गए.”

 

वहीं खरगोन विधायक रवि जोशी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल करीब 15 लोगों को इंदौर रेफर कर दिया गया है, जबकि करीब 10 घायलों का खरगोन जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से घायलों और मृतक के परिवार को राहत राशि मुहैया कराने की मांग की.

 

इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “इंदौर से खरगोन जा रहे एक यात्री के बिस्तान थाना अंतर्गत अंजनगांव के पास पलट जाने की दुखद खबर मिली, जिसमें कई लोग घायल हो गए और उनकी मौत हो गई. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”