Hindi Newsportal

इजरायल की ओर से हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी जारी

0 310

नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच युद्ध जारी है. आज यानी बुधवार को इस जंग का पांचवा दिन है. बीती रात इजराइल ने गाजा में हमास पर जोरदार हमला किया. इस दौरान इजराइल ने रातभर में हमास के 200 ठिकानों पर हमले किए. बता दें कि अब तक इस जंग में अबतक 2100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें करीब 1200 इजराइली हैं जबकि 900 फिलिस्तीनियों की भी मौत हुई है.

 

हमास और इजराइल के बीच युद्ध से जुड़ी लाइव अपडेट:

  • इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी जारी है. इजरायली सेना हमास के ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है. ऐसे में अब तक सेना ने गाजा में ऑपरेशन शुरू होने के बाद से हमास के 2,294 ठिकानों पर बमबारी की है.
  • इजरायली एयरफोर्स ने हमास मिलिट्री चीफ मोहम्मद डायफ के पिता के घर को भी तबाह कर दिया. डायफ को इजरायल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. इजराइल की सेना ने अपने क्षेत्र में 1500 आतंकियों को मार गिराया है.
  • इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच आकड़ा सामने आया है कि हमास के हमले में 1200 इजरायल के लोगों की मौत हो गई और 3418 लोग घायल हो गए. वहीं इजरायल के हमले में 950 फिलिस्तिनी की मौत हो गई. जबकि 5000 लोग घायल हो गए. वहीं 1500 हमास के लड़ाकों की मौत हो गई. वहीं वेस्ट बैंक में 21 लोग मारे गए हैं और 130 घायल हुए हैं. जबकि लेबनान में 5 लोगों की मौत हो गई.
  • इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बुधवार को कहा कि वह अपनी सीमा पर एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों से हमले के जवाब में लेबनान में हमले कर रहा है.
  • आईडीएफ ने कहा कि वह जल्द ही हमले पर अधिक जानकारी सामने लाएगा. इससे पहले, आईडीएफ ने कहा था कि लेबनान से अरब अल-अरामशे समुदाय के पास एक सैन्य चौकी की ओर एक एंटी टैंक मिसाइल लॉन्च की गई थी.
  • आईडीएफ ने कहा कि जैसे ही युद्ध अपने पांचवें दिन में प्रवेश कर गया, इजरायल में आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए रॉकेट और घात हमलों से मरने वालों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई, जिसमें 2,700 से अधिक घायल हो गए और 50 के लापता होने या बंधक बनाए जाने की पुष्टि हुई.
  • बहु-आयामी आतंकवादी हमलों के मद्देनजर हमास पर अपना हवाई हमला जारी रखते हुए, इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसने बुधवार को घिरे गाजा पट्टी के अल फुरकान पड़ोस में आतंकवादी समूह के 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया.