Hindi Newsportal

आला रे आला… गणपति बप्पा आला…! देशभर में गणपति महोत्सव की धूम, जानें मूर्ति स्थापना मुहूर्त और पूजा विधि

0 189

गणेश चतुर्थी: आला रे आला… गणपति बप्पा आला… देशभर में गणपति महोत्सव मनाया जा रहा है. हर तरफ सजे पंडाल और गणपति बप्पा मोरया की गूंज ने देशभर का माहौल खुशनुमा कर दिया है.

 

गणपति महोत्सव का श्रीगणेश 19 सितंबर यानि आज से हो गया है. बता दें कि गणेशोत्सव भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी तिथि के दिन तक चलता है. आज गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 7 मिनट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. आज मंगलमूर्ति के मूर्तियों की स्थापना घर-घर की जाएगी. इसके बाद 10 दिनों तक नियमित पूजा अर्चना के बाद अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन करके गणपति को विदाई दी जाएगी.

 

आइए जानते है मूर्ति स्थापना मुहूर्त, पूजा विधि और पूजन सामग्री लिस्ट समेत पूरी जानकारी.

 

गणेश चतुर्थी सामग्री लिस्ट-

 

भगवान गणेश की प्रतिमा, लाल कपड़ा, दूर्वा, जनेऊ, कलश, नारियल, पंचामृत, पंचमेवा, गंगाजल, रोली, मौली लाल, फल व मिठाई आदि.

 

गणेश मूर्ति स्थापना विधि-

1.सबसे पहले चौकी पर गंगाजल छिड़कें और इसे शुद्ध कर लें.

2. इसके बाद चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर अक्षत रखें.
3. भगवान श्रीगणेश की मूर्ति को चौकी पर स्थापित करें.
4. अब भगवान गणेश को स्नान कराएं और गंगाजल छिड़कें.
5. मूर्ति के दोनों ओर रिद्धि-सिद्धि के रूप में एक-एक सुपारी रखें.
6. भगवान गणेश की मूर्ति के दाईं ओर जल से भरा कलश रखें.
7. हाथ में अक्षत और फूल लेकर गणपति बप्पा का ध्यान करें.
8. गणेश जी के मंत्र ऊं गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें.