Hindi Newsportal

आबकारी नीति घोटाला: सीबीआई ने पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया को सोमवार को किया तलब

फाइल इमेज
0 401

दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तलब किया है. सिसोदिया को 17 अक्टूबर सोमवार को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

 

समन पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘मेरे घर पर सीबीआई ने 14 घंटे तक छापेमारी की, कुछ नहीं मिला. मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली गई, तब भी कुछ नहीं मिला. उन्हें मेरे गाँव में कुछ भी नहीं मिला.”

उन्होंने कहा, ‘अब उन्होंने मुझे कल सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और अपना पूरा सहयोग दूंगा. सत्यमेव जयते,” उन्होंने आगे कहा.

 

वहीं अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू, गुरुग्राम में बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा और इंडिया अहेड न्यूज के प्रबंध निदेशक मूथा गौतम सहित कई लोगों से पूछताछ की है.

 

उन्होंने कहा कि एजेंसी ने आप कार्यकर्ता विजय नायर और मनोरंजन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ और हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को भी गिरफ्तार किया है.