Hindi Newsportal

असम बाढ़ में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी, अबतक 52 लोगों की मौत… 21 लाख से अधिक लोग प्रभावित

0 330

नई दिल्ली: असम में बाढ़ का कहर बरकरार है. बाढ़ से असम की स्थिति गंभीर बनी हुई है और अबतक कुल 52 लोगों की इससे मौत हो गई है और वहीं बाढ़ की दूसरी लहर से 29 जिलों में लगभग 21.13 लाख लोग प्रभावित हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 52 हो गई है.

 

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि बाढ़ से 11,20,165 जानवर प्रभावित हुए हैं. केएनपी क्षेत्र निदेशक के अनुसार, प्रभावित गांवों की संख्या बढ़कर 3,208 हो गई है और बाढ़ के पानी के कारण काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व (केएनपी) में 31 जंगली जानवरों की मौत हो गई है. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्राधिकरण की रिपोर्ट से पता चलता है कि 23 हॉग हिरण बाढ़ के पानी में डूब गए, जबकि 7 अन्य हॉग हिरणों की देखभाल के दौरान मौत हो गई.

 

बता दें कि गोलपारा, नागांव, नलबाड़ी, कामरूप, मोरीगांव, डिब्रूगढ़, सोनितपुर, लखीमपुर, दक्षिण सलमारा, धुबरी, जोरहाट, चराइदेव, होजई, करीमगंज, शिवसागर, बोंगाईगांव, बारपेटा, धेमाजी, हैलाकांडी, गोलाघाट, दरांग, विश्वनाथ , कछार, कामरूप (एम), तिनसुकिया, कार्बी आंगलोंग, चिरांग, कार्बी आंगलोंग पश्चिम और माजुली यहा सब बाढ़ प्रभावित जिले हैं.