Hindi Newsportal

अविश्वास प्रस्ताव पर स्मृति ईरानी का राहुल गांधी और कांग्रेस को करारा जवाब, कहा- कांग्रेसियों ने मां की हत्या के लिए मेज थपथपाई है

0 1,056

नई दिल्ली: संसद में अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर आज भी बहस जारी है. अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने संसद में अपना भाषण दिया. इस दौरान लोकसभा में खूब हंगामा हुआ. वहीं राहुल गांधी के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केंद्र सरकार की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया.

 

भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, भारत मां की हत्या की बात करने वाले कभी भी मेज नहीं थपथपाते. कांग्रेसियों ने बैठ कर मां की हत्या के लिए मेज थपथपाई है.

 

भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के भाषण पर सीधा वार करते हुए संसद में कहा, आप भारत नहीं है क्योंकि भारत भ्रष्ट नहीं है. भारत वंशवाद में नहीं योग्यता में विश्वास करता है और आज आप जैसे लोगों को यह याद रखने की जरूरत है कि अंग्रेजों से क्या कहा गया था – भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो, योग्यता को अब भारत में जगह मिली है.

 

मणिपुर मामले में स्मृति ईरानी ने कहा, मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग है. खंडित न था, न है, न कभी होगा.

 

वहीं स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर अभद्र लक्षण का आरोप लगाते हुए कहा, जिनको आज मुझसे पहले(राहुल गांधी) वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए. यह केवल एक स्त्रीद्वेषी व्यक्ति ही हो सकता है जो उस संसद में संसद की महिला सदस्यों के रहते हुए फ्लाइंग किस दे. ऐसे गरिमाविहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया.