Hindi Newsportal

यूपी में 7वें चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक 46.40 प्रतिशत वोटिंग, मतदान जारी

file photo
0 555

UP Election 2022 Phase 7 Live updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखरी यानि 7वें चरण के मतदान में लोगों ने जम कर हिस्सा लिया. इस चरण में विक्लांग और बुजुर्गों ने भी अपना साहस दिखाया और मतदान केंद्र पहुंचे. इस चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सहित नौ जिलों की कुल 54 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी हैं.

आंकड़ों की बताएं तो सुबह नौ बजे तक 8.58% वोटिंग रहा. वहीं 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 35.51 प्रतिशत और दोपहर 3 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत 46.40 दर्ज किया गया.

इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस चरण में भाजपा का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी वोट डाले जाएंगे.