Hindi Newsportal

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 21 बोगियां पटरी से उतरीं, हादसे में 4 की मौत करीब 80 लोग घायल

0 494

नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के लिए बीती रात बेहद भयानक रही. क्योंकि बिहार के बक्सर के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी हो गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई वहीं अबतक करीब 80 लोग घायल हैं.

 

वहीं इस भयानक हादसे के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के जरिए कहा, “जैसे ही घटना की जानकारी मिली वहां बचाव कार्य शुरू हो गया. हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है. एक मृतक बिहार का रहने वाला था. हम सभी की सहायता करेंगे. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे.”

बीती रात बिहार के बक्सर के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतर गईं. यह हादसा टूरीगंज और रघुनाथपुर के बीच हुआ. जिसके बाद ट्रेन हादसे में घायल करीब 80 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ को रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में, कुछ को आरा और बक्सर में एवं कुछ को एम्स पटना व आईजीआईएमएस पटना में भर्ती किया गया है. बता दें कि यह ट्रेन दिल्ली से चलकर कामाख्या जा रही थी.