Hindi Newsportal

Delhi’s Satya Niketan: दिल्ली के सत्य निकेतन में इमारत ढही, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

0 509

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई है. जिसमे कुछ मजदूरों के दबे होने की सूचना मिली है.

 

शुरुआती खबरों के मुताबिक, कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना स्थल पर बचाव अभियान जारी है.

 

बताया जा रहा है कि यह किसी का घर था, इस तीन मंजिला इमारत में रेनोवेशन का काम चल रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. रेनोवेशन के वक्त यहां कुछ मजदूर काम कर रहे थे, जो कि वहां फंस गए. दमकल विभाग के अनुसार दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं गई हैं.

 

एसडीएमसी मेयर मुकेश सूर्यन ने बताया कि, इस इमारत में मरम्मत का कार्य चल रहा था. इमारत डेंजर जोन में थी और निगम ने 31 मार्च को इसपर नोटिस भी जारी किया था, जिसकी कॉपी हमारे पास है. मेयर सूर्यन ने आगे कहा कि हमारी जानकारी में है कि यहा करीब 2-3 लोग फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने के लिए निगम के लोग राहत कार्य में लगे हुए हैं.

 

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.