Hindi Newsportal

जापान एयरलाइंस के विमान में आग, सभी 379 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

0 1,711

नई दिल्‍ली. जापानी स्थित टोक्‍यो के एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई है. जापान एयरलाइंस के एक विमान से मंगलवार को तट रक्षक विमान टकरा गया. यह घटना हानेडा हवाई अड्डे पर हुई. जापान के एनएचके समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी आग बुझा रहे हैं. स्‍थानीय मीडिया द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर जापान एयरलाइंस का एक हवाई जहाज आग की लपटों में घिर हुआ है.

बताया जा रहा है कि कोस्‍टगार्ड के विमान से टक्‍कर के बाद जापान एयरलाइंस की फ्लाइट में आग लग गई. विमान में जब आग लगी, तो इसमें 350 लोग सवार थे. स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक, विमान से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. इस समय विमान की आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.