Hindi Newsportal

World Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला, जीत के सफर को कायम रखने मैदान में उतरेगी टीम ब्लू

The International Cricket Council (ICC) Men's Cricket World Cup Trophy on display during the 2nd ODI cricket match between West Indies and India, at Kensington Oval in Bridgetown, Barbados, on July 29, 2023. India will host the 13th edition of the ICC World Cup from 5 October to 19 November 2023. (Photo by Randy Brooks / AFP) (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)
0 331

ICC World Cup 2023 में आज भारत और श्रीलंका का आमना-सामना होने जा रहा है. लगातार 6 मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी और साथ ही अंक तालिका में पहले स्थान को फिरसे हासिल करना चाहेगी.

 

भारत और श्रीलंका का यह मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है. जहां आज भारत जीत के सफर को बरकरार रखना चाहेगी वहीं दूसरी ओर श्रीलंका को सेमीफाइनल की रेस में खुद को बनाए रखना है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. भारत के खिलाफ मैच श्रीलंका के लिए करो या मरो वाला होगा. यहां एक हार श्रीलंका को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर सकती है.

 

श्रीलंका संभावित XI (Sri Lanka Probable XI)
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका

 

India  XI (India Probable XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज