Hindi Newsportal

SC के आदेश पर चुनाव आयोग ने जारी की इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट, जानें किसने खरीदे सबसे अधिक इलेक्टोरल बॉन्ड

File Image
0 724

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड यानी चुनावी बॉन्ड से जुड़ा डेटा सार्वजनिक कर दिया है. चुनाव आयोग ने भारतीय स्टेट बैंक से प्राप्त आंकड़े गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक किये. इसमें बॉन्ड खरीज की तारीईख, खरीद के नाम, भुनाने की तारीख, भुनाने वाले राजनीतिक दल का नाम और बॉन्ड के मूल्य का विवरण शामिल है. बता दें कि चुनावी चंदे के आंकड़े 12 अप्रैल 2019 से 11 जनवरी 2024 तक का है.

 

लिस्ट से खुलासा हुआ है कि फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज नामक कंपनी राजनीतिक चंदा देने के लिए चुनावी बॉन्ड के प्रमुख खरीदारों में शामिल हैं. लॉटरी किंग मार्टिन सेंटियागो ने 1,368 करोड़ का चंदा दिया है. कंपनी ने यह बॉन्ड 21 अक्टूबर 2020 से जनवरी 24 के बीच खरीदे. कहा जाता है कि सैंटियागो मार्टिन कभी म्यांमार में मजदूर का काम किया करते थे, मगर आज के वक्त में वह लॉटरी किंग हैं, जिनकी कंपनी फ्यूचर गेमिंग ने सबसे अधिक रुपए के चुनावी बॉन्ड खरीदे.

 

चलिए जानते हैं टॉप 10 चंदा देने वालों के नाम

  1. फ्यूचर गेमिंग- 1368
  2. मेघा इंजीनियरिंग- 980
  3. क्विक सप्लाई चेन- 410
  4. वेदांता लि- 400
  5. हल्दिया एनर्जी- 377
  6. भारती ग्रुप- 247
  7. एस्सेल माइनिंग- 224
  8. प.यूपी पावर कॉर्पो- 220
  9. केवेनटर फूड पार्क- 194
  10. मदनलाल लि.- 185

 

टॉप 10 चंदा लेने वाली पार्टी

  1. भाजपा- 6,060
  2. तृणमूल- 1609
  3. कांग्रेस- 1421
  4. बीआरएस- 1214
  5. बीजद- 775
  6. डीएमके- 639
  7. वाईएसआर कांग्रेस- 337
  8. तेलुगु देशम पार्टी- 218
  9. शिवसेना- 158
  10. राजद- 72.50