Hindi Newsportal

RR vs SRH Qualifier-2: राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला

0 360

आईपीएल का दूसरा क्वॉलीफायर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद औऱ राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दौरान राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी, वो फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से इसी मैदान में भिड़ेंगी।

सनराइजर्स अपना लास्ट मैच केकेआर से हारकर आ रही है. वहीं राजस्थान रॉयल्स पिछले मुकाबले में आरसीबी को हराकर आ रही है. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए जोरआजमाइश करते दिखाई देने वाले हैं।

शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाने वाला क्वालिफायर-2 मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की तरह होगा. क्योंकि हारने वाली टीम की घर वापसी होगी. वहीं जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. तालिका में शीर्ष-दो पर रहने के कारण हैदराबाद को फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का एक और मौका मिला है, जबकि राजस्थान को फाइनल मैच में प्रवेश करने के लिए एक और मुकाबला पार करना होगा. दोनों ही टीमें इससे पहले भी क्वालिफायर-2 में हिस्सा ले चुकी हैं.

बता दें कि बीते मुकाबले में आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।  राजस्थान ने फाइनल में पहुंचने के लिए पहली बाधा पार कर ली थी, लेकिन तालिका में तीसरे स्थान पर रहने के कारण उसे अब हैदराबाद का सामना करना होगा.