अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। मेघानी इलाके में एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-171 क्रैश हो गई है। यह विमान अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रहा था। हादसे के वक्त विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें दो पायलट और 10 केबिन क्रू सदस्य शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर संभाल रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया और लिखा, “अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे हृदय विदारक है। इस दुख की घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।”
PM Narendra Modi tweets, “The tragedy in Ahmedabad has stunned and saddened us. It is heartbreaking beyond words. In this sad hour, my thoughts are with everyone affected by it. Have been in touch with Ministers and authorities who are working to assist those affected.” pic.twitter.com/HWX2yR3kZ9
— ANI (@ANI) June 12, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया, “अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आपदा प्रतिक्रिया बलों को तुरंत दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया है। स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त से बात की।”
Union Home Minister Amit Shah tweets, “Pained beyond words by the tragic plane crash in Ahmedabad. Disaster response forces have been quickly rushed to the crash site. Spoke with the Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel, Home Minister Harsh Sanghavi, and the Commissioner of… pic.twitter.com/8VBERobFTL
— ANI (@ANI) June 12, 2025
एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है और हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया की इमरजेंसी टीम घटनास्थल पर मौजूद है और हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है। साथ ही एक इमरजेंसी हेल्प सेंटर भी शुरू किया गया है ताकि परिवारों को जानकारी और सहायता मिल सके।
With profound sorrow I confirm that Air India Flight 171 operating Ahmedabad London Gatwick was involved in a tragic accident today. Our thoughts and deepest condolences are with the families and loved ones of all those affected by this devastating event.
At this moment, our…— Tata Group (@TataCompanies) June 12, 2025
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि उन्होंने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने तथा घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने और मेडिकल व्यवस्था प्राथमिकता पर करने के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बातचीत हुई है, जिन्होंने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
Gujarat CM Bhupendra Patel tweets, “I am deeply saddened by the incident of Air India passenger plane crash in Ahmedabad. I have instructed the officials to carry out immediate rescue and relief work and arrange for immediate treatment of the injured passengers on a war footing.… pic.twitter.com/KrNnGWUEOZ
— ANI (@ANI) June 12, 2025
अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने भी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हम एयर इंडिया फ़्लाइट 171 की त्रासदी से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं। हमारी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं जिन्हें अकल्पनीय क्षति हुई है। हम सभी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और ज़मीन पर मौजूद परिवारों को पूरा समर्थन दे रहे हैं।
Adani Group Chairperson Gautam Adani tweets, “We are shocked and deeply saddened by the tragedy of Air India Flight 171. Our hearts go out to the families who have suffered an unimaginable loss. We are working closely with all authorities and extending full support to the… pic.twitter.com/JZ6K0b2jx3
— ANI (@ANI) June 12, 2025
यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 की दुखद दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी और जिसमें कई ब्रिटिश नागरिक सवार थे।
The scenes emerging of a London-bound plane carrying many British nationals crashing in the Indian city of Ahmedabad are devastating.
I am being kept updated as the situation develops, and my thoughts are with the passengers and their families at this deeply distressing time.
— Keir Starmer (@Keir_Starmer) June 12, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री और पुलिस कमिश्नर से बात कर केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो B787 विमान VT-ANB थी, उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद में क्रैश हो गई। फिलहाल राहत-बचाव अभियान जारी है और घटना की जांच के लिए टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.